सालानपुर में अवैध लॉटरी कुनबा का कर्णधार- राजीव, बिमल और चंदन
सालानपुर। राज्य में कोयला, बालू, लोहा की तर्ज पर अवैध झारखंड लॉटरी सिंडिकेट ने भी पाव जमा लिया है।
अवैध झारखंड नाम से प्रसिद्ध लॉटरी का कारोबार सालानपुर थाना क्षेत्र, बाराबनी समेत कुल्टी थाना क्षेत्र के बाजारों में मकड़ जाल की तरह फैला हुआ है।
सालानपुर ब्लॉक के देन्दुआ मोड़, अल्लाडीह मोड़, रूपनारायणपुर मोड़ समेत सामडीह में अवैध लॉटरी आसानी से उपलब्ध है ।
वही बाराबनी ब्लॉक के गौरंगडीह, दोमहानी समेत अन्य इलाकों में लॉटरी की धड़ल्ले से बिक्री होती है।
कुल्टी ब्लॉक के नियामतपुर, बराकर, कुल्टी, रामनगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर इस अवैध लॉटरी का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रहा है।
बताया जा रहा है कि सालानपुर, रूपनारायणपुर, देन्दुआ में अब अवैध रूप से लॉटरी टिकट के नम्बरों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गया है।
जिसे एजेंट पर्ची पर ग्राहक को हाथ से लिखकर देतें है।
सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर, अल्लाडीह समडीह, लालगंज, बनबिट्टी, देन्दुआ, कल्याणेश्वरी में हर लॉटरी ऐजेंसी एवं एजेंट द्वारा इस अवैध लॉटरी की बिक्री की जा रही हैं।
सालानपुर थाना क्षेत्र के राजीव, बिमल और चंदन नामक तीन धुरंधर इस झारखंड लॉटरी के व्यवसाय को बड़े पैमाने पर सुनियोजित तरीके से चला रहा है।
इस अवैध व्यपार का खबरों के माध्यम से भंडाफोड़ होने के बाद सिर्फ खानापूर्ति के लिए रूपनारायणपुर पुलिस ने छापेमारी की है।
कहते है यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सभ्य समाज का क्या होगा, बिल्कुल वैसा ही स्थिति यहाँ है ।
जिस पुलिस ने नाम के खानापूर्ति के लिए छापेमारी की उसी पुलिस पर लम्बे समय से चल रहे इस अवैध लॉटरी के कारोबार में मिलीभगत का आरोप है ।
इसलिए वह खुद को भी बचाते हुए लॉटरी कारोबारियों को भी संरक्षण दे रहा है।
निरंतर खबर के प्रकाशित होने के बाद भी इन कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नही होना साफ दर्शाती है कि इस पूरे काले कारोबार को राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।
इसलिए अब तक क्षेत्र में यह कारोबार पर अंकुश नही लग पाया है। आरोप है कि इस अवैध कारोबार में कुल्टी, सालानपुर, बाराबनी के कई राजनीतिक नेताओं का हाथ के साथ समर्थन है, और लाखों नही करोड़ों का खेल प्रतिदिन चलाया जा रहा है।
जिससे इस लॉटरी के कारण राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान के साथ समाज खोखला हो रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View