शव जलाने की जमीन को घेर के बेचा, ग्रामीण हुए उग्र
गोविन्दपुर, देवली पंचायत के आज सात गावों के लोगों द्वारा एक व्यक्ति विशेष पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया की अब किसी व्यक्ति की मिर्त्यु के पश्चात लाश का दाह संस्कार कैसे और कहाँ करेंगे, अगर आज जमीन के दलाल थोड़ा लालच के चक्कर में आकर अगर मुर्दे जलाने वाली जगह को भी घेर कर बेचे यह तो कही से भी उचित नहीं हैँ जबकि ग्रामीण उग्र हो रहे है और अगर इसी तरह कोई भी आकर इंसान की बस्ती को छोड़ मुर्दे की बस्ती को भी चंद रूपये के लालच में आकर बेच दे तो उस इंसान का मालिक भगवान ही है जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस जमीन पे ना जाने कितने पीढ़ियों से हमारे पूर्वज लाश का दाह संस्कार करते आ रहे हैँ और आज भी हो रहा हैँ फिर कैसे कोई दबंग व्यक्ति के द्वारा इस जमीन को घेर कर बाउंड्री वाल कि जा रही है कहाँ सो गई हैँ सबकी मानसिकता कि जिन्दा तो कैसे भी रह लेगा किन्तु मरने के बाद उसकी शरीर में चिता कहाँ और कैसे पड़ेगी इसी कि चिंता आज देवली पंचायत के सारे लोगों को हो रही हैँ अब देखना होगा कि शासन और प्रशासन किया कदम उठाती हैँ जिससे की जनता की परेशानी दूर हो

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View