स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र तीन दिनों से वैक्सीनेशन का काम बन्द पड़ा है
लोयाबाद। मदनाडीह स्थित स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र कनकनी में तीन दिनों से वैक्सीनेशन का काम बंद पड़ा है। केंद्र में भी ताला लटक रहा है। वैक्सीनेशन बन्द होने से वैक्सीन के पहले एवं दूसरे डोज लेने वाले लोग स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर काट रहे है। आम लोगों को कुछ पता नहीं है कि आखिर उप स्वास्थ्य केंद्र बन्द होने की वजह क्या है। केंद्र पर कोई नोटिस भी नहीं चिपकाया गया है।कोई सम्पर्क नंबर भी यहाँ नहीं दिया गया है। टीकाकरण बन्द होने से लोग तो परेशान हो ही रहे,ओपीडी केस का भी कोई इलाज नहीं हो रहा है।कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी दूसरे जगह लग जाने के कारण स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है जबकि कुछ साहियाओ का कहना है कि वैक्सीन नहीं है जिस कारण वैक्सीनेशन का काम बंद पड़ा है।
लोग नहीं जुट रहे:-डाॅ सुनील कुमार(इंचार्ज मेडिकल अफसर)
स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र कनकनी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोग नहीं जुट रहे थे। इसलिए थोड़े दिनों के लिए वहाँ वैक्सीनेशन का काम बंद किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम की ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगाया गया है और कर्मी की ड्यूटी दूसरे जगह कोरोना वैक्सीनेशन में लगाई गई है इसलिए स्वास्थ्य केंद्र बंद है। एक सप्ताह में वैक्सीनेशन का काम दोबारा शुरू किया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View