स्कूल की लापरवाही से उच्च माध्यमिक के 138 छात्रों का भविष्य दाव पर, बारिश में छात्रों ने सड़क पर दिया धरना, पुलिसपर छात्रओं के साथ धका मुक्की का आरोप
सालानपुर। आसनसोल के सलानपुर प्रखंड में अछड़ा जगणेश्वर हाई स्कूल संस्थान के उच्च माध्यमिक के 138 छात्रों का भविष्य स्कूल की लापरवाही के कारण अंधकारमय होता दिख रहा है । बताया जा रहा है कि स्कूल द्वारा छात्रों के उच्च माध्यमिक परीक्षा फॉर्म एवं आवेदन समय पर उच्च माध्यमिक बोर्ड में जमा नहीं किया गया, जिसके कारण उच्च माध्यमिक परिणामों की लिस्ट में छात्रों का नाम नहीं आया और ना ही उन्हें एडमिट कार्ड एवं मार्कशीट प्राप्त हुआ। जिसको लेकर छात्रों ने 24 जुलाई को ही विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा 30 जुलाई तक मामले को लेकर समय मांगा गया लेकिन 30 जुलाई शुक्रवार तक भी मामले को फसता देख छात्रों ने शुक्रवार सुबह रूपनारायणपुर-अछरा सड़क को जाम कर दिया और स्कूल के प्रधानाध्यापक निखिल दत्ता के खिलाफ नारे बाजी करते हुए इंसाफ मांगते हुये स्कूल के सामने प्रदर्शन किया गया , स्थिति को संभालने के लिए सलानपुर पुलिस द्वारा भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया ।
वही घटना में कुछ छात्रओं ने पुलिस पर अभद्रतापूर्ण धका मुक्की करने का भी आरोप लगाया । पूरेमामले को लेकर एक छात्रा ने बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होने के बाद भी अभी तक उनकी मार्कशीट नहीं आई है । स्कूल की लापरवाही से 138 छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने की कगार पर है , और जब हमलोग इंसाफ मांगने पहुँचे तो पुलिस द्वारा हमारे साथ धका-मुक्की भी की गई , प्रधानाध्यापक की गलती की सजा हमलोग क्यों भुगते , हमने साल भर पढ़ाई की ओर फिर भी हम परीक्षा में पास है या फैल हमें अभी तक यह पता नही।
घटना की सूचना पाकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला परिषद विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान एवं सलानपुर पंचायत समिति के उपाअध्यक्ष बिधुत मिश्रा स्कूल पहुँचे , उन्होंने छात्रों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की , शिक्षा एआई अधिकारी एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक के लिखित रूप से छात्रों को पूरे 10 दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया ।
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक निखिल दत्ता ने स्वीकार किया कि स्कूल में 138 छात्रों के आवेदन उच्च माध्यमिक बोर्ड तक नहीं पहुँचा, उन्होंने आश्वासन दिया है कि उच्च अधिकारियों तक पूरे मामले को लेकर बात की गई है सभी छात्रों की समस्या बहुत जल्द हल हो जाएगी।
इस संदर्भ में शिक्षा एआई अधिकारी संगीता दास ने कहा कि घटना के विषय के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं , 10 दिनों के भीतर उनका रिजल्ट उन्हें देने की कोशिश कर रहे है , साथ ही पूरे घटना को लेकर एक रिपोर्ट बोर्ड को दी जाएगी, एवं घटना में दोषियों को उचित सजा दी जाएगी ।
छात्रों ने कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर उनकी रिजल्ट नहीं मिलेग तो वे एक बड़ा आंदोलन करने के लिये तैयार है । गौरतलब यह है कि इतने बड़े मामले को लेकर अभी तक स्कूल और प्रधानाध्यापक के खिलाफ करवाई में विलम्ब क्यों किया गया , और 138 छात्रों के परीक्षा आवेदन कहाँ गए? असली अपराधी कौन है? इस विषय को लेकर उच्च माध्यमिक बोर्ड की भूमिका क्या है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View