एमएमपीएल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुलफरीन इलेवन और वारियर्स के बीच खेला गया
पांडवेश्वर। खुट्टाडीह कोलियरी में एमएमपीएल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुलफरीन इलेवन और वारियर्स के बीच खेला गया ,इस अवसर पर स्थानीय टीएमसी नेताओं ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाते हुए उपस्थित दर्शकों से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई की अपील किया ,20 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए वारियर्स की टीम ने 120 रन का लक्ष्य गुलफरीन इलेवन को दिया ,गुलफरीन इलेवन की टीम ने राजेश राय की नाबाद 81 रन की शानदार पारी के बदौलत वारियर्स टीम को पराजित कर दिया ।
शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर राजेश राय को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया ,इस अवसर पर गुलफरीन इलेवन टीम के कप्तान मोहन ने कहा कि खेल में हारजीत तो होती ही है ,लेकिन आज गुलफरीन इलेवन की ओर से राजेश राय की शनदारी पारी ने खेल का रुख पलट दिया और वारियर्स को एकतरफा मुकाबला में पराजित किया।
गुलफरीन इलेवन के खिलाड़ियों सोनू ,राहुल ,गुलाम,अचिंतो, स्वपन, साहिल ,अमित ,अमीर ,जमील और पंकज को खेल में शानदार प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया ,मैन आफ द मैच के राजेश राय ने कहा कि टीम की एकता और टीम वर्क की वजह से ही जीत मिली है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View