रानीगंज के प्रमुख घाटों में दिखी छठ पूजा की उतसाह, कई लोगों ने छतों पर ही की छठ माह की आराधना
रानीगंज । धूमधाम शांतिपुर संपन्न हुआ छठ व्रत। आस्था का महापर्व छठ को लेकर रानीगंज अंचल में पिछले 2 दिनों से उत्सव का माहौल था। रानीगंज के प्रमुख घाटों में बरदही घाट, पंडित पोखर राजा बांध, बुझी बांध महावीर कोलियरी छठ घाट एवं दामोदर नदी किनारे इस वर्ष काफी उत्साह देखा गया।
इस बार भी अनेकों लोगों ने इस त्यौहार को अपने घर के छत पर जलाशय बनाकर करते भी देखे गए। घरों में होने वाले छठ व्रत को लेकर इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष पूर्णा महामारी की वजह से छठ पर्व का त्यौहार बाहर निकलने में लोग असमर्थ थे और यह परंपरा शुरू होगी। अभी भी लोगों को सत्तर्क किया जा रहा है कि महामारी से बचें और दूसरे को सुरक्षित रखें, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अपने ही घर पर जलासय बनाकर छठ पूजा की है। सामाजिक कार्यकर्ता संस्थाओं की ओर से जहाँ व्यवस्था की गई थी । प्रशासन की ओर से भी छठ के पहले से ही छठ संपन्न होने तक कार्यवाही करते देखे गए।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View