मौत को दावत दे रही है, मैथन डैम के सड़क पर बना डिवाइडर
कल्याणेश्वरी| कल्याणेश्वरी मंदिर से मैथन डैम को जाने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस चेक नाका से लेकर होटल शांति निवास तक सड़क के बीचों बिच बनी डिवाइडर इन दिनों मौत को दावत दे रही है।
बीते दो महीनों में अब तक यहाँ चार दुर्घटनाएं हो चुकी है, गनीमत रही की सभी दुर्घटनाओं में अब तक राहगीर घायल और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हुई है|
पुरे प्रकरण में डीवीसी प्रबंधन की उदासीन रवैया देखी जा रही है, कुछ दिन पूर्व हुई सड़क मरम्मत के बाद डीवीसी प्रबंधन द्वारा डिवाईडर को काले और पीले रंग से रंग दिया गया, किन्तु डिवाईडर दूर से बिलकुल दिखाई नहीं देती है, अलबत्ता दूर दराज से आने वाले आम लोगों की वाहन डिवाईडर से टकरा जाती है|
अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो यहाँ कोई भारी दुर्घटना घट सकती है| हलाकि स्थानीय लोगों ने बताया की लेफ्ट बैंक कॉलोनी से मैथन डैम मजुमदार निवास तक पहले सड़क स्ट्रीट लाइट से चकाचौंध रहती थी|
अब पूरा सड़क अंधकारमय बना हुआ है, दुर्गा पूजा से पूर्व डीवीसी प्रबंधन इस क्षेत्र की सभी ख़राब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर देती थी, किन्तु इस वर्ष एक भी लाइट नहीं बनाया गया| अनदेखी का आलम यह है की आज डीवीसी प्रबंधन का लेफ्ट बैंक इलाका भगवन भरोषे है|
बुधवार की देर रात्रि देवघर से मैथन डैम को घुमने आए परिवार का मारुती सुजुकी स्विफ्ट कार भी डिवाईडर से टकराकर उस पर चढ़ गई, घटना में सवार लोग बाल बाल बचे, सूचना पाकर पहुँचीं पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से कार सवार एवं कार को सुरक्षित निकाल लिया गया|
भुक्तभोगियों ने बताया की सड़क पर अँधेरा होने एवं संकेत बोर्ड नहीं होने के कारण घटना घटी है| स्थानीय पुलिस ने कहा की डीवीसी प्रबंधन को डिवाईडर से पहले उचाई वाली संकेत बोर्ड लगानी चाहिए साथ ही पूरा जंगल रोड का स्ट्रीट लाइट ख़राब है उसे दुरुस्त करने की जरुरत है|

Copyright protected