उपायुक्त ने किया निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण, कार्य की गुणवत्ता में नहीं किया जाएगा कोई समझौता-उपायुक्त
निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश उपायुक्त संदीप सिंह ने शुक्रवार को निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कैंपस डेवलपमेंट प्लान का अवलोकन किया। अनुमोदित नक्शा के अनुरूप निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उपायुक्त ने फ्लोर वाइज निर्माण, पार्किंग, मुख्य भवन, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण आम नागरिकों की सहूलियत को केंद्र में रखकर करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करें।
मौके पर उपायुक्त संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल राजकुमार राणा, अंचलाधिकारी गोविंदपुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright protected