दुधमुहे बच्चे की माँ का शव पंखे से झूलता मिला, माइके वालों ने पति, सास, ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
झरिया। बोडरागढ़ ओपी क्षेत्र के पाथरबंगला में राहुल कुमार की विवाहिता पत्नी राजनंदनी 21 वर्ष की फांसी के फंदे में लटकती लाश उसके कमरे से मिली इसके बाद आसपास खबर आग की तरह फैल गई। सैकड़ों लोग मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर बोरागढ़ ओपी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। मृतक विवाहिता एक दुधमुहे बच्चे की माँ है जिसकी उम्र 11 माह बताया जा रहा है। सूचना पर मृतका के माइके से लोग पन्हुचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल था इनलोगों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। मृतिका का पति राजा कुमार का कहना है कि हम लोग का बीच किसी प्रकार का कोई भी कहासुनी नहीं हुई मुझे यह समझ में नहीं आता कि यह काम उसने क्यों किया ।
मृत्तिका का पिता का कहना है कि घर में कुछ विवाद चल रहा था, सुबह 4 बजे फोन आया की राजनंदनी नहीं रही। जिसके बाद डिगवाडीह से मृतिका के परिजन उसके ससुराल पहुँचे परिजनों ने पंखे में लटका कर हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल वाले पर कई आरोप लगाए हैं पिता ने आरोप लगाया कि हत्या कर लटकाया गया हैं। जिसके बाद बोरागढ़ पुलिस ने मृतका के पति, सास व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है।
बोरागढ़ पुलिस का कहना है कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण का पता चल पाएगा कहाँ की एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है लेकिन वह किसका लिखा हुआ है यह जाँच का विषय है। ससुराल वालों ने सभी आरोप बेबुनियाद बताया है

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

