विधायक के पोते के जन्मोत्सव पर आशीर्वाद देने उमड़ी भीड़, गायत्री मंत्रोच्चार से गुंजा विधायक आवास
बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के पोते सह जिला परिषद भाग 2 के सदस्य रविशंकर अकेला के पुत्र भगत सिंह का जन्मदिन शुक्रवार को विधायक आवास में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान हजारीबाग जिला उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी मनोज रत्न चौथे, डीएसपी नाजिर अख्तर, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे बरही विधानसभा के हज़ारों लोगों ने विधायक आवास पर पहुंचकर उनके पोते भगत सिंह को जन्म दिन की बधाई दी। इस मौके पर एक तरफ जहां गायत्री मंत्रोच्चार व विधि के साथ हवन पूजन किया गया। वहीं दूसरे तरफ पांच पाउंड का केक भी काटा गया। इस मौके पे स्वयं विधायक उमाशंकर अकेला व रवि अकेला आगंतुकों के स्वागत में लगे थे। आए आगन्तुको के लिए लजीज भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, निजी आप्त सचिव अजय राय, बिनोद सिंह, नागेंद्र कुमार, मनोज यादव, हेलाल अख्तर, अभिमन्यू प्रसाद भगत, राजेन्द्र राणा, सुमन सिंह, वीरबल साहू, बैजू गहलौत, रेवाली पासवान मनोज सिंह, विकास गुप्ता, रामकुमार दास, महेश प्रसाद कुशवाहा, मनोहर यादव, संजय यादव सहित अन्य का योगदान रहा।

Copyright protected