13 वर्षीय युवक को जख्मी कर भागे अपराधी, पहले भी हो चुकी है युवक के साथ इसी तरह की हरकत
लोयाबाद पाँच नंबर निवासी विरेन्द्र पासवान का 13 वर्षीय भाई अमन कुमार पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पुनः हमला कर जख्मी कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है। इससे पहले 3 मार्च की रात के करीब दस बजे हमला कर जख्मी किया गया था। पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर ही रही थी कि फिर घटना घट गई।
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर वीर कुमार और थाना प्रभारी विकास कुमार यादव मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक किशोर ने बताया कि उस रात की तरह आज रात में भी सफेद शर्ट पहने चार युवक आए और उसे जख्मी कर फरार हो गया।
पुलिस ने मोहल्ले के तमाम 15 से 20 साल के लड़कों को उक्त किशोर के सामने लाया लेकिन वह किसी को भी नहीं पहचाना। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पहले की तरह ही दूसरी भी घटना घटी है। जिस तरह से घटना घट रही है समझ से परे है। जाँच चल रही है। शीघ्र सच्चाई सामने आ जाएगी।
Copyright protected