अनुमंडल अस्पताल मधुपुर के टीम द्वारा 460 व्यक्तियों का कोरोना वायरस जाँच किया गया जिसमें 5 व्यक्तियों का परिणाम पॉजिटिव आया

मधुपुर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद के निर्देश पर धमनी कलस्टर के केराकुंडी, अनुमंडल अस्पताल एवं जमुनी में कुल 460 व्यक्तियों का जाँच नोडल पदाधिकारी डॉ. इकबाल खान के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के द्वारा कोरोना वायरस की जाँच एंटीजन कीट से किया गया। जिसमें पाँच व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जबकि 455 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया।

ग्रामीणों को अजय कुमार दास व सुनीता कुमारी ने सलाह दिया कि कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करें घर में रहें। सत्तर्क व सुरक्षित रहें। अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाली जगह में ना जाएं। घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क लगाकर ही जाएं। हैंड सेनीटाइजर,साबुन व हैंड वॉश का नियमित रूप से उपयोग करें। हाथ को स्वच्छ रखें। ताकि कोरोना वायरस होने से बचा जा सकें। यदि किसी में कोविड-19 का लक्षण प्रतीत हो तो इसकी जानकारी प्रदान करते हुए यथाशीघ्र अपना जाँच कराएं। जाँच टीम में उषा किरण, प्रियंका कुमारी, नंदकिशोर चौधरी, नित्यानंद मेहरा, मोहम्मद शोएब आलम, श्याम हांसदा, पूनम चौधरी, सेविका व सहायिका शामिल थे!

Last updated: सितम्बर 8th, 2020 by Ram Jha
Ram Jha
Correspondent , Madhupur (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।