तोपचांची थाना के हवलदार सह चालक संजय कुमार की सड़क हादसे में मौत, पुत्र को छोड़ने थाना से निकले थे बाहर,अज्ञात वाहन ने कुचला
तोपचांची (धनबाद)। तोपचांची थाना गेट के सामने दिल्ली हावड़ा नेशनल हाइवे पर तोपचांची थाना के हवलदार सह चालक संजय कुमार की सड़क हादसे में मौत,वह सड़क पार कर रहें थे तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के क्रम में हुआ तोपचांची थाना में पदस्थापित हवलदार चालक संजय कुमार 45 की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना बिल्कुल तोपचांची थाना के गेट के सामने घाटी। घटना सुबह 4:45 बजे सुबह की बताई जा रही।
मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना में पदस्थापित हवलदार अपने पुत्र अरुण कुमार को घर जाने के लिए सुबह थाना के गेट के सामने जैसे ही निकले राजगंज की ओर से आ रही एक अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए भाग निकला। जिससे हवलदार चालक संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुत्र अरुण एक दिन पहले परीक्षा देने आया था। इस संबंध में पुत्र अरुण ने बताया कि एक दिन पहले वह धनबाद कृषि विभाग का परीक्षा देने आया था और परीक्षा के बाद वह रात में अपने पिता संजय कुमार के पास तोपचांची थाना में रुक गया। सुबह लगभग 4:45 बजे उसे गोमो स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अपने घर गढ़वा जाना था । उसी को बिदा करने पिता संजय थाना के गेट तक आये और यह घटना घटी। हवलदार चालक गढ़वा जिला के भंडार गाँव थाना घुरकी के रहने वाले थे। 1 महीना पहले ही उसकी पोस्टिंग तोपचांची थाने में चालक के पद पर हुई थी। घटना से पुत्र काफी सदमे में है और रो-रो कर बुरा हाल है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View