रानीगंज के मुख्य मार्ग जीटी रोड नेशनल हाईवे से लगी सर्विस रोड की अवस्था बेहद दयनीय
रानीगंज। रानीगंज शिल्पाँचल के मुख्य मार्ग जीटी रोड नेशनल हाईवे से लगी सर्विस रोड की अवस्था बेहद दयनीय हो गई है । कई सड़को की हालत इतनी जर्जर है कि लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । खासकर बारिश के मौसम में तो खस्ताहाल सड़कों ने लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है । ऐसा ही कुछ हाल रानीगंज के मंगलपुर, पंजाबी मोड़ रानीसर मोड़ के सर्विस रोड का है जो जानलेवा साबित होने लगा है। रानीगंज शहर के प्रवेश मुहाने पर तो बड़े -बड़े गड्ढे हैं । आसनसोल से रानीगंज की ओर आने वाली सर्विस रोड मंगलपुर से रानीगंज जाने वाली सर्विस रोड जाने वाली रोड सभी की हाल बेहाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ की सड़क की हालत ऐसी है कि आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है ।
यहाँ के बाशिंदे राजेश जिंदल ने बताया कि इस सड़क पर वाहन लेकर चलाना तो जैसे हादसे को आमंत्रण देने जैसा है । छोटे वाहनों का तो चलना जहाँ जानलेवा साबित हो रहा है। बड़ी वाहने भी कई बार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
लोगों ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत के कारण सब इतने आतंकित है कि यहाँ से पैदल ही गुजरना पसंद करते हैं । इस मार्ग से आने-जाने वाले कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने भी बताया कि उनको इस सड़क से आने-जाने में इतना डर लगता है कि वह यहाँ पैदल ही चलना पसंद करते हैं । क्योंकि छोटे से छोटा वाहन भी यहाँ पलट सकता है ।
रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी से इस रास्ते के संदर्भ में पूछने पर बताया कि यह पूरा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग का है, मैं जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी से बातचीत करके समस्या का निदान करावायेंगे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View