श्यामला कोलियरी के अजय नदी छठ घाट का सर्कल इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण
पंडावेश्वर । छठपूजा को लेकर जहाँ छठव्रती तैयारी को अंतिम रूप दे रहे है छठ घाटों पर छठव्रतियों के लिये सुविधाओं का निरीक्षण पुलिस अधिकारी के साथ नेता लोग कर रहे है। इसी क्रम में रविवार को श्यामला कोलियरी के अजय नदी छठ घाट का निरीक्षण सर्कल इंस्पेक्टर के विश्वास और पंडावेश्वर थाना प्रभारी ने श्यामला पंचायत सदस्य टिंकू मियाँ के साथ निरीक्षण किया ,अपने निरीक्षण के दौरान सर्कल इंस्पेक्टर ने कहा कि छठव्रतियों के लिये सुविधा देने के साथ उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की है और कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन कराने की जिम्मेवारी प्रशासन की है। इसलिये घाट पर सुरक्षा के साथ सुविधा देने के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ पुलिस सहयोग करेगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पंडावेश्वर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सभी छठ घाटों पर पंडावेश्वर थाना के पुलिस जवान ,सिविक जवान महिला ,पुरुष तैनात रहेंगे और पुलिस की गश्ती जारी रहेगी ,सभी छठव्रतियों से पुलिस की आग्रह है कि वे शांति और श्रद्धा से पूजा मनाये और कोई भी शिकायत हो पुलिस को बताये।
पंचायत सदस्य का कहना था कि विधायक हरेराम सिंह ने गक्त दिनों छठ घाटों का निरीक्षण किया था और साफ सफाई के साथ घाट का निर्माण कराया और लाइट की व्यवस्था के लिये अपने कर्मियों को कहा है जिसका पालन किया जा रहा है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View