द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो का वार्षिक अधिवेशन मनाया गया
गोमो। द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के द्वारा जीतपुर स्थित अतिथि पैलेस में कॉरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए वार्षिक अधिवेशन मनाया गया। इस दौरान सैकड़ों व्यवसाई गण मौजूद होकर एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनायें दिए।
मौके पर द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि आज हमारी संस्था द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो का सालाना वार्षिक अधिवेशन 2022 मनाया जा रहा है। जिसमें गोमो तथा आसपास गाँव के करीब 300 व्यवसाई गण शामिल हुए हैं। साथ ही एक साल का लेखा जोखा का हिसाब किया गया है। आखिर यह राशि सभी दुकानदार भाइयों का है। इस दौरान कई दुकानदारों ने हो रही अपनी समस्या को सभी के सामने रक्खा जिसे सभी ने मिल जुलकर दूर करने का का भरोसा भी जताया।
मौके पर संरक्षक मुकलेश कुमार , अध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव समित होरो, कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, मुखिया बैजनाथ रजक, सोनू स्वर्णकार, अमर बर्नवाल, मनोज कुमार रजक, मुरारी प्रसाद, सुवेंदू सरकार, संजय गुप्ता, राकेश कुमार, असलम अंसारी, वजीउल्लाह उस्मानी, सुमेर राजसहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View