गौरंगडीह पानुड़िया के आम बागान खेत से अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव बरामद
बाराबानी। बाराबानी थाना क्षेत्र के पानूडिया ग्राम पंचायत अंतर्गत अस्पताल के समीप आमबागान मैदान से मंगलवार को एक स्थानीययुवक रंजीत सिंह (34) का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना मंगलवार सुबह की है जब खेत में युवक का शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने बाराबनी पुलिस को तत्काल घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को बरामद कर कब्जे में ले लिया एवं आगे की जाँच में जुट गई, युवक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार मिझानडीह के हुचुकपाड़ा गाँव की एक आदिवासी महिला से मृत युवक का अवैध संबंध बताया जा रहा है। जिसके कारण कुछ दिन पहले ही हुचुकपाड़ा के एक व्यक्ति ने रंजीत सिंह को पत्नी के सामने ही जान से मारने की बात कही थी। मामले में पुलिस ने एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View