शौच के दौरान खदान में डूबे युवक का शव निकाला गया
धनबाद। बाघमारा के बंद पड़े महेशपुर खदान में डूबे युवक बुधन भुइयाँ का शव गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है। बुधवार को बुधन शौच के लिए इस पानी भरे खदान के समीप गया था। वह मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त था। आशंका जताई जा रही है कि मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह गहरे पानी में गिर गया।
युवक का शव बरामद
दूर से देख रहे आस-पास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी गहरा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी। कल देर रात तक उसे नहीं खोजा जा सका। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा गोताखोरों को बुलाया। इस तरह डूबे हुए युवक बुधन का शव निकाला जा सका
घटना से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजनों में स्थानीय बीसीसीएल प्रबन्धन के प्रति रोष है. लोगों का यह मानना है कि यहाँ करीब पाँच वर्ष पूर्व बीसीसीएल द्वारा कोयला उत्पादन किया गया था और खदान को बिना भराई किये बिना ही छोड़ दिया गया। परिणामस्वरूप आज इसमें लबालब पानी भरा हुआ है, जो इस तरह की घटना का कारण बनता रह रहा है।
इस दिशा में डीएसपी निशा मुर्मू ने भी यह कहा कि सम्भवतःएक विधिवत पहल कर इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए संबंधित विभाग को लिखित आग्रह किया जाएगा। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की पहल भी की जा रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View