पंखे से झूलता मिला 35 वर्षीय स्मिता केडिया का शव
रानीगंज थाना के स्कूल मोड़ इलाके के निवासी व लोहा व्यवसाई आनंद केडिया की पत्नी 35 वर्षीय स्मिता केडिया का शव फाँसी का फंदे से झूलता हुआ मिला।
बताया गया कि स्मिता केडिया ने कमरे में सीलिंग पंखे से ओढ़नी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया था। मृतका की एक बेटी और एक बेटा हैं। लगभग 15 साल पहले उसकी शादी हुई थी। मायके वाले आने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतका के पति आनंद केडिया ने बताया कि उनकी पत्नी स्मिता बनारस जाने की जिद पर अड़ी हुई थी। मन ठीक नहीं होने का कारण बताकर वह बनारस में अपने चाचा के यहाँ जाना चाह रही थी। बुधवार को अचानक वह अपने कमरे में जाकर सामान पैक करने लगी। उन्होंने जब अपनी पत्नी को घर के नीचे नहीं देखा तो अपने बच्चों से पूछा तो पता चला कि वह अपने कमरे में जाकर सामान पैक कर रही है। उन्होंने तुरंत अपने बच्चों को ऊपर के कमरे में जाकर देखने के लिए कहा। बच्चे जब ऊपर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। बाहर से काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्हें संदेह हुआ। पहले तो दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर बाद में डुप्लीकेट चाबी से दरवाजे को खोलकर वे लोग कमरे के भीतर दाखिल हुए तो देखा कि सीलिंग पंखे पर ओढ़नी के सहारे स्मिता लटक रही थी। उसे तुरंत लेकर रॉयल केयर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस घटना को लेकर राजनीति में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा पुलिस घटना की छानबीन गंभीरता से कर रही है

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View