वर्चुअल माध्यम से बर्द्धमान में बीजेपी सदर जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय सभापति जगत प्रकाश नड्डा ने किया
दुर्गापुर। पूर्व बर्द्धमान सदर जिला पार्टी कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को वर्चुअल माध्यम से बीजेपी के केंद्रीय सभापति जेपी नड्डा ने किया। इस दिन कलकत्ता से वर्चुअल माध्यम से राज्य के 9 दलीय कार्यालय का भी उद्घाटन किया। बुधवार को सुबह से ही जिला बीजेपी नवनिर्मित पार्टी कार्यालय में पूजा और यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व बर्द्धमान जिला सभापति संदीप नंदी, संपादक सुनील गुप्ता, जिला युवा मोर्चा सभापति शुभम नियोगी, मध्य प्रदेश के स्वराष्ट्र मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत दलिय कर्मी और समर्थक उपस्थित थे।
जिला सभापति संदीप नंदी ने कहा कि दल के पूर्व सभापति और वर्तमान जिला कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को आगामी 2021 विधानसभा चुनाव को देखते हुए नवनिर्मित पार्टी कार्यालय से विजय की शपथ ली गई। उद्घाटन समारोह में सांसद एस एस आहलूवालिया के अनुपस्थित को लेकर दल के अंदर तीव्र छोभ देखा गया। मध्य प्रदेश के स्वराष्ट्र मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि कोरोना के कारण सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके हैं।
संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद
Copyright protected