वीर शिरोमणि चौहरमल बाबा की जयंती मनाया गया,पासवान समुदाय के लोगों ने की शिरकत
लोयाबाद। अखिल झारखंड दुसाध महासभा धनबाद जिला द्वारा रविवार को लोयाबाद हटिया मैदान में वीर शिरोमणि चौहरमल बाबा की जयंती मनाया गया।वीर चौहरमल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के तमाम क्षेत्रों के पासवान समुदाय के लोगों ने शिरकत की। इस दौरान समुदाय के लोगों ने लोयाबाद हटिया मैदान के समीप स्थित वीर चौहरमल बाबा की आदमकद मूर्ति पर फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए संगठित होकर चलना बेहद जरूरी है। आप अपने हक व अधिकार के बारे में जाने व मंथन करे। कारण आपको अपना हक व अधिकार के लिए खुद आगे बढ़ना पड़ेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के रामजी पासवान, सुखदेव प्रसाद पासवान, विजय कुमार पासवान, रामेश्वर पासवान, शिवनंदन पासवान, केदार पासवान, विमल पासवान, सतेन्द्र पासवान, नरेश पासवान, मनोज कुमार पासवान, रामप्रवेश पासवान, रामसेवक पासवान आदि शामिल थे।

Copyright protected