यज्ञ एवं भक्ति प्रवचन कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है – बिनोद विश्वकर्मा
चौपारण प्रखण्ड के जोकट में आयोजित श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ पूणाहूर्ति संध्या आयोजित प्रवचन मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखण्ड आंदोलनकारी सह झामुमो प्रत्याशी बरही विधानसभा क्षेत्र के बिनोद विश्वकर्मा ने उद्घाटन किया। इससे पूर्व यज्ञ समिति एवं यज्ञ पुजारी मदन लाल एवं बिरेंद्र शर्मा जी के द्वारा श्री बिनोद विश्वकर्मा को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। वही विश्वकर्मा जी ने मंच पर प्रवचन करता आचार्य श्री राम जी महाराज एवं आचार्य डॉ केशवनंद दास जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि यज्ञ एवं भक्ति प्रवचन कार्यक्रमों से क्षेत्र में वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही तमाम श्रद्धालुओं का मन मस्तिष्क भी पवित्र एवं शुद्ध होता है साथ ही चहुंमुखी विकास होता है। वही श्री विश्वकर्मा जी ने कामना किया कि जोकट पंचायत पर भगवान श्री शिव जी का कृपा सदैव बनी रहे। मौके पर झामुमो चौपारण प्रखण्ड अध्यक्ष बिरजू राणा चंद्र मोहन शर्मा मदन लाल गणेश शर्मा बिरेंद्र शर्मा बिवेक विश्वकर्मा समेत काफी संख्या में शामिल हुए।

Copyright protected