शिल्पाँचलवासियों को धन्यवाद जिनके सफल कामना के कारण में और मेरी पत्नी स्वस्थ हो कर घर लौटे-विधायक जितेंद्र तिवारी
कोरोना को हराकर सोमवार की शाम आसनसोल नगर निगम के मेयर, विधायक सह पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी एवं उनकी पत्नी चैताली तिवारी कोलकाता से आसनसोल अपने घर पहुँचे।
उन्होंने कहा कि वह एवं उनकी पत्नी के स्वस्थ होने के लिए शिल्पाँचलवासियों ने जिस प्रकार मंदिरों में पूजा-अर्चना, हवन, महामृत्युंजय जाप किया, मजार में दुआ मांगी, गिरजा और गुरुद्वारा में प्रार्थना किया, वे सभी की आत्मीयता को कभी भूल नहीं पाएंगे। वे सभी शिल्पाँचलवासियों को धन्यवाद देते हैं। उनके सफल कामना के कारण वे अपनी पत्नी के साथ स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सठीक परामर्श एवं उनके निर्देश पर कोलकाता में जाकर इलाज कराया।
कोलकत्ता में प्रत्येक दिन उनका एवं उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी सभी ने ली है। यह सब जिन्दगी में कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि 5-6 दिन घर पर विश्राम करने के बाद बहुत जल्द लोगों के बीच आ पहुँचेंगे।
फैजान अहमद, रानीगंज

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

