बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में पाक क्रिकेट मैच खेलना सही नही: सुनील कुमार सिंह
चौपारण निवासी राष्ट्र बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले को देखते हुए 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी -20 वर्ल्ड कप मैच बंद होने के साथ सारे मैच बंद होने चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवादी चेहरा दुनियाँ के सामने आ चुका है । इसका अंजाम पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। टेरर सेल्समैन पाकिस्तान के कायराना करतूत के कारण जम्मू कश्मीर में हमारे 9 सैनिक पिछले 1 हफ्ते में शहीद हो चुके हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा हैं । लगातार सीमा पर मुठभेड़ हो रही है ।
पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा सैनिकों के साथ -साथ आम नागरिकों को भी निशाना बनाया जा रहा है। आतंकवादी मासूम लोगों की ओर जवानों की बॉर्डर पर जाने ले रहा है और यहाँ क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है, देश हित के लिए अच्छा नहीं है, बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। ऐसे में भारत-पाक के बीच मैच खेलना उचित नहीं है, इसलिए मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि भारत-पाक क्रिकेट मैच रद्द कर देश का मान सम्मान बचाएं।

Copyright protected