शादी समारोह में खाने के लिए प्रतिबंधित पशु काटने पर तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
धनबाद के तोपचांची अंचल के श्रीरामपुर गाँव में एक विशेष समुदाय के घर पर शादी के भोज के लिए प्रतिबंधित पशु काटे जाने की सूचना पर गुरुवार को पौ फटने से पहले ही हंगामा खड़ा हो गया। शादी वाले घर के बाहर ग्रामीण जमा होने लगे। इसके बाद उक्त व्यक्ति के घर को लोगों ने घेर लिया।
सूचना मिलते ही तोपचांची थाना और हरिहरपुर थाना भागी-दाैड़ी पहुँची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। लेकिन ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे। वे आरोपित को भीड़ के हवाले करने की मांग कर रहे थे। जान बचाने के लिए आरोपित घर के पिछले दरवाजे से भाग निकला। इसके बाद थाने में पहुँच गया। पुलिस द्वारा आरोपित की पत्नी को हिरासत में लेने के बाद ग्रामीण शांत हुए। इस घटना को लेकर श्रीरामपुर गाँव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। गाँव में पुलिस कैंप कर रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View