तेज रफ़्तार महिंद्रा कार ने मोटर साइकिल सवार को कुचला मौके पर वृद्ध की हुई मौत
धनबाद – तेज रफ्तार महिंद्रा कार ने वाहन सवार को कुचला 75वर्षाय बुजुर्ग की मौके पर ही हुई मौत,जबकि एक हुआ घायल,
धनबाद के गोविंदपुर ब्लॉक में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें की 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि उनका पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार महिंद्रा कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी.इसी
हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने कुछ दूर पीछा कर वाहन को पकड़ लिया वहीँ सड़क हादसे के बाद आसपास के दर्जनों लोग जुट गए. मौके पर गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल एवं मृतक को एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच भेज दिया.
जबकि हादसे के बाद लोगों ने वाहन को पीछा कर पकड़ा जानकारी के अनुसार
बरवापूर्व एनएच- पर कोलकाता से आ रही महिंद्रा एसयूवी ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही एक बुजुर्ग की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उस वाहन का पीछा कर जीटी खड़काबाद के समीप उसे पकड़ लिया.धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के सिझुआ रांगाडीह निवासी भगत हेंब्रम अपने पौत्र राकेश हेंब्रम के साथ मोटरसाइकिल से बरवापूर्व बैंक जा रहे थे और बरवापूर्व चौक पर कोलकाता लाइन से दिल्ली लेन क्रॉस कर रहे थे तभी निरसा की ओर से तेज रफ्तार में रही एसयूवी महिंद्रा ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें मौके पर ही 75 वर्षीय भगत हेंब्रम की मौत हो गयी, जबकि उनका पौत्र राकेश हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीँ गोविन्दपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं,
संवाददाता – मनोज दास

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View