गांधी मैदान में दिखाएंगे छात्र राजद और डीएसएस की ताकत – तेज प्रताप यादव

पटना । आज बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री महुआ विधायक तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पहुँचकर छात्र और डीएसएस कार्यकर्ताओं के बीच में तीन घंटे का लंबा चर्चा किया जिसमें 2019 के लोकसभा और 2020 का विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर गहन चर्चा की गयी।

सभी छात्र राजद और डीएसएस (धर्म निरपेक्ष सेवा संघ )) कार्यकर्ता से एकजुट रहने का आह्वान किया

उन्होंने कहा कि छात्र राजद और डीएसएस मिलकर गाँधी मैदान में एक भव्य रैली बहुत जल्द करेगी जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे और आरएसएस-भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में और 2020 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने का एलान किया । ऐसा पहली बार था कि तेजप्रताप ने प्रदेश कार्यालय में इतना लम्बा मीटिंग किया हो और इसमें सभी छात्र राजद और डीएसएस के सभी पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस विषय में बात करते हुये युवा डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष फैज़ खान ने बताया की जो लोग यह कह रहे थे कि तेजप्रताप और डीएसएस की समाप्ति हो गई है उनलोगों को गाँधी मैदान की रैली से मुँह तोड़ जवाब मिलेगा । तेज प्रताप जी सभी विरोधी को एक साथ समाप्त कर देंगे और बिहार की धरती से नीतीश कुमार और सुशील मोदी का नामोनिशान मिट जाएगा।

पाठकों को बता दें कि आरएसएस के खिलाफ तेजप्रताप यादव ने करीब दो साल पहले धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ (डीएसएस) की स्थापना की थी।


संवाद सूत्र : मो० अली हुसैन 

Last updated: दिसम्बर 16th, 2018 by News Desk Patna

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।