ट्रक की चपेट में आकर तीन मोटर साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल
कल्याणेश्वरी मंदिर में अपने परिजन के विवाह में शामिल होकर मोटर साईकिल से घर को लौट रहे तीन युवक रविवार की संध्या डिबूडीह चेक पोस्ट पर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के झरिया निवासी संजय साव, काको साव तथा बलियापुर के विक्की साव रविवार को अपने परिजन की शादी में शामिल होने कल्याणेश्वरी मंदिर पहुँचे थे। बताया जाता है कि विवाह संम्पन्न होने के बाद उक्त तीनों युवक मोटर साईकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
डिबूडीह चेक पोस्ट पार करते समय आसनसोल की ओर से तेज़ गति से आ रही ट्रक ने तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल आसनसोल स्थित पश्चिम बर्द्धमान जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से राजमार्ग को तक़रीबन आधा घंटा तक अवरोध कर दिया,
साथ ही दुर्घटना के लिए पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा यहाँ पर तैनात पुलिस से लेकर ट्राफिक के सिविक जवान वाहनों से आए दिन वसूली करने में मशगूल रहते है, जिसके कारण दुर्घटना घटी है। सूचना पाकर कुल्टी थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार, कुल्टी ट्राफिक इंचार्ज उत्तम कुमार पात्र तथा चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनन्त कुमार रॉय घटना स्थल पर दल-बल पहुँचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद राजमार्ग को पुनः चालू कराया जा सका।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						