तीन बकड़ी चोर पुलिस के हत्थे चढ़े,
धनबाद के निरसा में बकड़ी चोरी कर कार से झरिया ले जा रहे तीन चोरों को आम लोगों ने जमकर पीटा, और पुलिस को सौपा,
धनबाद — निरसा थाना चौक के पास बीते शाम को झरिया के रहने वाले तीन बकड़ा चोरों को आम लोगों ने पकड़ा, ये लोग निरसा चौक पर एक कार में बकड़ी का मुंह टेप से बांध कर ले जा रहे थे इनलोगों को आम जनता ने पकड़ा, और जम कर पिटाई की तत्पश्चात निरसा पुलिस को सौप दिया ।जबकि घटनास्थल पर पुलिस टीम आने के पहले ही बकड़ा की लूट हो गई और पुलिस को बकड़ा तो नही मिला ,किन्तु पुलिस ने पिटाई से घायल हुए बकड़ी चोर और कार को जब्त कर थाना ले आई वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार बकड़ी चोर झरिया निवासी मो रहबर, साबिर,व रमेश ठाकुर बताया जा रहा हैं जबकि कार लेकर ये लोग जैसे ही निरसा चौक पर पहुचे कार में मुंह बांधे बकड़ा को देख लोंगों को शक हुआ ,तो पूछताछ की सही जबाब नही मिलने से शक और पुख्ता हो गया की ये लोग बकड़ी चोरी कर ले जा रहे हैं और बकड़ी चोर ही हैँ तत्पश्चात आम जनता ने उसकी जमकर पिटाई किया और पुलिस को सौप दिया वहीँ पुलिस के आने के पूर्व ही किसी ने बकड़ा को लूट लिया पुलिस को बकड़ा हाथ नही लगा , लगा तो सिर्फ बकड़ा चोर,पुलिस बकड़ा चोर और कार को अपने कब्जे में लेकर कर थाना ले गई ।वहीँ कई लोगों के अनुसार कार में लगभग पाँच या छ:बकड़ा लोड था पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही हैँ
Copyright protected