Site icon Monday Morning News Network

पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन-आसनसोल ने मनाया हरि‍याली तीज

हरियाली तीज उत्सव के मौके पर शामिल पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन -असनसोल की सदस्याएं

हरियाली तीज उत्सव के मौके पर शामिल पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन -असनसोल की सदस्याएं

पूर्व रेलवे महि‍ला कल्‍याण संगठन-आसनसोल (इरवो/ आसनसोल) की सदस्‍याओं ने  धूम-धाम से ‘ हरि‍याली तीज ’ उत्‍सव मनाया

उत्सव आयोजन के लिए सभी सदस्याएं ऑफि‍सर क्‍लब, आसनसोल परि‍सर में शुक्रवार (28 जुलाई) की शाम को एकत्र हुईं .

संगठन की अध्‍यक्षा श्रीमती भारती मिश्रा के अभि‍‍भावकत्‍व में ‘तीज- अर्थात झूलों का त्‍यौहार ’ पूरे उत्‍साह और उल्‍लास के साथ मनाया गया.

वैवाहि‍क समृद्धि‍ के मनाया जाता है हरियाली तीज

भगवान शिव के साथ देवी पार्वती के पुनर्मिलन को समर्पित यह तीज-उत्‍सव वैवाहि‍क समृद्धि‍

और पारि‍वारि‍क सदस्‍यों के भले के लि‍ए मनाया जाता है।

श्रीमती भारती मि‍श्रा/ अध्‍यक्षा /इरवो/आसनसोल, श्रीमती अर्चना प्रसाद/उपध्‍यक्षा/इरवो/आसनसोल ,

श्रीमती अलका मीना/ सचि‍व/इरवो/आसनसोल, के साथ संगठन की अन्‍य सदस्‍याओं ने इस त्‍यौहार को पूरे भक्‍ति‍-भाव के साथ मनाया.

इस अवसर पर, संगठन की सदस्‍याओं द्वारा गीत-संगीत एवं नृत्‍य प्रस्‍तुत कि‍ए गए , जि‍सकी सभी ने प्रशंसा की.

-संवाद सूत्र (सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे , आसनसोल मण्डल)

 

यह भी पढ़ें

 

शिव हैं इस दुनिया के सबसे बड़े शिक्षक : पूजा करते हैं तो कुछ सीखें भी

 

Last updated: अगस्त 29th, 2017 by Pankaj Chandravancee