महावीर ब्याम समिति के ओर से टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन, यूथ स्टार फोर्स विजय
रानीगंज । रानीगंज की खेल-कूद की सुप्रसिद्ध संस्था महावीर ब्याम समिति के ओर से T10 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम बनी यूथ स्टार फोर्स 11 टीम । महावीर व्यायाम समिति के मैदान में बीते रात t10 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच गोपाल सुपर इलेवन एवं विनर यूथ स्टार फोर्स 11 टीम के बीच खेला गया जिसमें में टीम यूथ स्टार फोर्स इलेवन टीम विनर हुआ । विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि युवा उद्योगपति राहुल अग्रवाल ने कहा कि रानीगंज का महावीर ब्याम समिति काफी प्राचीन क्लब है खिलाड़ियों में जुम्मन देखने को मिली ऐसा महसूस हुआ कि आईपीएल देख रहे हैं ।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित खेरीया एवं सचिव शरद कनोडिया ने अतिथियों को सम्मानित किया एवं कहाँ की चौथे वर्ष t10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । रानीगंज वासियों ने 2 दिन के इस टूर्नामेंट में भारी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ियों को उत्साहित किया । प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा ली। गोपाल सुपर इलेवन , कृष्णा वारियर्स, मनपसंद सुपर किंग्स ,पद्मनी परलस, क्यों ग्रीन इलेवन, श्याम एग्रो टाइगरश , यूथ स्टार फोर्स 11 एवं स्काईलाइन स्ट्राइकर्स टीम है। प्रत्येक टीम को 10 ओवर खेलने का मौका दिया गया। कुल 104 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिए । प्रतियोगिता में संस्था की ओर से संजय झुनझुनवाला कि कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में विशेष ध्यान रखा गया था । मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई इसके अलावा दर्शकों को के लिए सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया । पूरे मैदान को दूधिया लाइट से सजाया गया था ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View