रानीगंज ब्याम समिति में T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
रानीगंज । बुधवार देर शाम को महावीर व्यायाम समिति के मैदान में t20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शिल्पाँचल के सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने किया ।
खेतान ने कहा कि रानीगंज का महावीर ब्याम समिति काफी प्राचीन क्लब है। इस क्लब में सभी प्रकार के खेल-कूद की की व्यवस्था है। खेल-कूद आयाम बयान बहुत जरूरी है दैनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में शारीरिक मानसिक मजबूती मैं खेल-कूद शरीर को छू संगठित रखती है स्वस्थ जीवन जीवन का वास्तविक है । मान्यता है कि सबसे बड़ा निरोगी काया यह खेल-कूद से ही संभव हो सकता है।
संस्था के अध्यक्ष अमित खेरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष शीतकाल के मौसम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है । बच्चों और युवा वर्ग को खेल-कूद के प्रति जागरूक करने के लिए संस्था की ओर से विभिन्न खेलों की कोचिंग की व्यवस्था संस्था के मैदान में होती है। विद्यार्थियों का मन खेल-कूद के प्रति और भी उत्साह हो इसके लिए संस्था के सभी सदस्य निरंतर प्रयासरत हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह बड़े बड़े महानगरों में पाँच सितारा होटलों के तरह क्लब होते हैं। उसी तरह रानीगंज कोयलाञ्चल में महावीर ब्याम समिति संस्था है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित खेरीया एवं सचिव शरद कनोडिया ने अतिथियों को सम्मानित किया एवं कहाँ की चौथे वर्ष t20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। गोपाल सुपर इलेवन ,श्री कृष्णा वारियर्स, मनपसंद सुपर किंग्स ,पद्मनी परलस, क्यों ग्रीन इलेवन, श्याम एग्रो टाइगरश , यूथ स्टार फोर्स 11 एवं स्काईलाइन स्ट्राइकर्स टीम खेल में हिस्सा लेगी प्रत्येक खिलाड़ियों को 10 ओवर खेलने का मौका मिलेगा कुल 104 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम का स्पॉन्सर मार्बल्स ग्रैंड उद्योगपति गोपाल अग्रवाल हैं। प्रतियोगिता में संस्था की तरफ से संजय झुनझुनवाला , पवन बाजोरिया एवं भूतपूर्व सचिव रवि शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं 25 दिसंबर की देर शाम को फाइनल मैच खेला जाएगा संस्था के सचिव शरद कनोडिया ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में विशेष ध्यान रखा गया है । मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा दर्शकों को के लिए सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया है देर रात तक खेल का आयोजन होगा पूरे मैदान को दूधिया लाइट से सजाया गया है एवं क्लब को दुल्हन की तरह सजाया गया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View