बीमा कम्पनी ने दिया स्वास्थ्य बीमा की जानकारी
क्षेत्रीय सभागार पांडेश्वर में एक निजी बीमा कम्पनी द्वारा मेडिक्लेम के बारे में विस्तार से उपस्थित श्रमिकों एवं अधिकारियों को जानकारी दी गयी। कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि सभी को स्वास्थ्य बीमा कराने की जरूरत है, ताकि अस्वस्थ होने पर नामी गिरामी अस्पतालों में उपचार कराने की सुविधा मिलती रहे।
एकमुश्त पैसा की किल्लत से भी मुक्ति मिल सके, जितना पैसा का बीमा पॉलिसी लिया जायेगा उतने ही अच्छे अस्पतालों में उपचार कराने की सुविधा होगी। क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम ने कहा कि कर्मियों और अधिकारियों की जब-तक सेवा है, तब तक तो स्वास्थ्य की देखभाल कम्पनी करेगी,
फिर भी हमलोगों को अपनी पसंद की किसी भी कम्पनी से स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी करनी चाहिए, ताकि आकस्मात अस्वस्थ होने पर उसका लाभ लिया जा सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मि और अधिकारी उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						