हैरिटेज कैम्पस में सुहागन महिलाओं ने मनाया करवाचौथ का त्यौहार
पत्ती की लंबी उम्र के लिए आसनसोल हैरिटेज कैम्पस में धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का त्यौहार
आज आसनसोल हैरिटेज कैम्पस में करीब 8 वर्षों से लगातार हो रहा करवाचौथ का त्यौहार इस वर्ष भी काफी धूम धाम से मनाया गया।
ये त्यौहार सुहागन महिलायेंं अपने पति की लंबी उम्र के लिए मनाती है, और महिलायें इस त्यौहार में पूरे दिन उपवास भी रहती है, और इस दौरान वो पूरे दिन करवा चौथ की विधिवत कथा भी सुनती है।
शाम के वक्त चाँद निकलता है, तब हिन्दू धर्मों और नियमों के मुताबिक अपने पति का चेहरा देखकर अपना व्रत तोड़ती है। हिन्दू धर्म में ये त्यौहार पति और पत्नी के जीवन में बहुत ही बड़ा महत्त्व रखता है ।
यही कारण है के ये त्यौहार भी अन्य त्योहारों के तरह ही हमारे पूरे देश में काफी धूम धाम से मनाया जाता है।
इसी तर्ज पर इस त्योहार को बढ़ावा देने के लिए आज आसनसोल हैरिटेज कैम्पस में करीब 50 की संख्याओं में सुहागन महिलाओं ने काफी धूम धाम से इस त्योहार को मनाया और इस दौरान विधिवत करवाचौथ की कथा भी सुनी।
वहीं इस इस त्योहार को पिछले 8 वर्षों से लगातार आयोजन करने वाली महिला सुमन अग्रवाल ने कहा कि वो इस त्योहार के जरिए हिन्दू धर्म की तमाम महिलाओं को एकजुट करना चाहती है ।
इस त्योहार को अन्य त्योहारों के तरह ही बड़े पैमाने पर करना और देखना चाहती है, जिनका साथ नीलम छाबड़ा, डिम्पल कनुजा, अंशु जमरानी, महुवा सकीजा, गीता शर्मा भी शामिल है

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

