मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कोविड -19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न
साहिबगंज। मारवाड़ी युवा मंच के साहिबगंज शाखा द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को अग्रवाल माहेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन चौक बाजार में 45+ और 18+ के लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। जहाँ 45+ उम्र के 20 लोगों को को-वैक्सीन और 18+ उम्र के 91 लोगों को कोविशिल्ड की प्रथम डोज दी गई।
इस कार्यक्रम में कुल 111 लोग लाभान्वित हुए और वैक्सीन लेकर कोरोना महामारी को हराने में अपनी सहभागिता दर्ज की।
मंच का उद्देश्य शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान करना रहा।
बता दें कि मारवाड़ी युवा मंच साहिबगंज के द्वारा ये द्वितीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने पूर्ण सेवा भाव से कोविड-19 के शर्तों का पालन करते हुए सुव्यवस्थित तरीके से टीकाकरण का कार्य, अस्पताल की प्रशिक्षित नर्सों द्वारा सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक रिसव खुडानिया, चेतन मोदी, शशांक शर्मा , गौरव अग्रवाल ने अपना अहम योगदान दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्षा सुनीता चिरानिया, सचिव मोहित बेगराजका, सुरेश निर्मल, शुशील भरतीया, शंकर खंडेलवाल, ज्योति नारसरिया, पिंकी तमाखुवाला, शैलजा भरतीया, जगदीश नारसरिया, अनिता सुरेका, रवि भगत, आदि सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
Copyright protected