सिन्दरी काॅलेज तथा बी बी एम कॉलेज के छात्रों ने विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिल कॉलेज में पी जी तथा एकीकृत बी एड की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की
धनबाद। पूर्व छात्र नेता सौरभ सिंह अगुवाई में एन एस यू आई के जिला महासचिव मो० वाशीद के नेतृत्व में सिन्दरी काॅलेज तथा बी बी एम कॉलेज के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिल कर सिंदरी कॉलेज में पी जी तथा एकीकृत बी एड की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की ।
छात्रों का कहना था कि पाँच हजार छात्र-छात्रा इन दोनों कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है, परंतु उन्हें उच्च शिक्षा के लिए लगभग 25-30 किलोमीटर का सफर कर धनबाद आना पडता है । धनबाद में यूनिवर्सिटी होने के बावजूद पी के रॉय कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध है । सिंदरी एवं बी बी एम कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सिंदरी काॅलेज में एकीकृत बी एड तथा पी जी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग बहुत पुरानी है परंतु इस पर विश्विद्यालय प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है ।
आज इन छात्रों ने पूर्व छात्र नेता सौरभ सिंह तथा वासिद के साथ यह समस्या जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार से कही । इस पर पहल करते हुए कुमार ने आज छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर उनकी मांगों को झरिया विधायक सह सचेतक विधान सभा पूर्णिमा नीरज सिंह के समक्ष गंभीरतापूर्वक रखी । उन्होंने उच्च शिक्षा सचिव से बात कर शीघ्र पहल का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जसीम जस्सी, सिंदरी विधानसभा अध्यक्ष साकिब जया, सतीश कुमार, आनंद कुमार, मुकेश कुमार, मो० कैफ, इमितियाज, रोहित प्रसाद, पीयूष, साकिब , मेहबूब, गोलू शर्मा, शहंशाह, विक्की कुमार, रोहित ओझा, सन्नी कुमार, विकास कुमार, इमरान, राज कुमार, रितेश कुमार, रितिक कुमार, विशाल चौहान, नाजिश, हसनैन, विकास, सन्नी कालिंदी, सोरेन बाउरी, सूरज कुमार, जनार्दन, अरमान , रितेश महतो एवं अन्य सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

