बर्द्धमान हटिया पैसेंजर ट्रेन से उतरने के क्रम में छात्रा गम्भीर रूप से घायल
निरसा। कुमारधुबी स्टेशन रेल्बे स्टेशन पर बर्द्धमान हटिया पैसेंजर ट्रेन अपलाइन से उतरने की क्रम में पश्चिम बंगाल आशनसोल बुद्धा कॉलोनी निवासी छात्रा कुसुम कुमारी दास गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा बीबीएमकेयू ,निरसा के केएसजीएम कॉलेज की छात्रा है जो कि परीक्षा देने के लिए मैथन बीएसके कॉलेज आ रही थी कुमारधुबी स्टेशन पर जब ट्रेन खड़ी हुई तो काफी भीड़ थी।
उतरने के क्रम में गाड़ी खुल चुकी थी और तभी उतरने के क्रम में कुसुम का पैर फिसल गया और प्लेटफार्म पर ही गिर गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई आनन-फानन में आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है तथा उसके बेहतर उपचार के लिए डॉ० ने उसे रेफर कर दिया गया हैं। छात्रा के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजन ने उसे अपने साथ लेकर आसनशोल के लिए रवाना हो चुके हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View