रामअवतार द्वारा भूमि पूजन की ख़बर पर महागठबंधन का ज़ोरदार शक्ति प्रदर्शन
लोयाबाद। कनकनी में आने वाली नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार द्वारा भूमि पूजन किए जाने की सूचना पर शुक्रवार को कनकनी में स्थिती तनावपूर्ण बनी रही।
महागठबंधन का जोरदार शक्ति प्रदर्शन
भूमि पूजन की सूचना पाकर शुक्रवार को महागठबंधन समर्थकों ने कनकनी में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।महागठबंधन समर्थकों के शक्ति प्रदर्शन को देख विरोधियों के होश उड़ गए और उनकी तैयारी धरी की धरी रह गई। प्रदर्शन का नेतृत्व झायुमो के जिला संगठन सचिव हरेन्द्र चौहान, कन्हाई चौहान,कॉंग्रेस के जलेश्वर महतो समर्थक इम्तियाज अहमद व राम रहीम समर्थक राहुल चौहान, रामेश्वर तूरी कर रहे थे।इनके नेतृत्व में सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण आउटसोर्सिंग स्थल पर डटे थे।ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग स्थल पर ही अपने लिए भोजन बनाने व खाने की व्यवस्था कर रखी थी।
महागठबंधन हर हालात से निपटने के लिए तैयार दिख रहे थे
महागठबंधन समर्थक ग्रामीण हर हालात से निपटने के लिए तैयार दिख रहे थे।बताया जाता है कि शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थक मदनाडीह कोणार्क के समीप जुटे थे। चर्चा है कि ढुलू समर्थक कनकनी में आउटसोर्सिंग स्थल पर पहुँच शक्ति प्रदर्शन व भूमि पूजन करना चाहते थे परंतु जेएमएम कॉंग्रेस महागठबंधन के सैकड़ो समर्थक ग्रामीण पहले ही उक्त आउटसोर्सिंग स्थल पर पहुँच गए और कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे।जिसके बाद ढुलू समर्थक मदनाडीह में ही एक बैठक कर वहाँ से निकल गए।अगर दोनों दल के समर्थक आउटसोर्सिंग स्थल पर पहुँच जाते तो खूनी संघर्ष की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। महागठबंधन समर्थक ग्रामीण किसी भी हाल में ढुलू समर्थकों को आउटसोर्सिंग स्थल पर चढ़ने नहीं देना चाहते थे। इसके लिए आउटसोर्सिंग स्थल के आसपास चप्पे चप्पे पर महागठबंधन समर्थक ग्रामीण विरोध के लिए तैनात थे। उनका कहना था कि ढुलू महतो मजदूरों का पैसा हड़प लेते है ,किसी भी हाल में कंपनी को ढुलू महतो के हाथों में नहीं जाने देंगे।हालांकि पुलिस पेट्रोलिंग बल भी स्थिती पर अपनी नजर बनाए हुए थी। केन्दुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर वीर कुमार व लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने भी उक्त स्थल पर पहुँच कर स्थिती का जायजा लिया। करीब 4 बजे तक स्थिती तनावपूर्ण बनी रही, उसके बाद मामला शांत हो गया।
बिना महागठबंधन से बात किए नहीं चलेगा काम:-हरेन्द्र चौहान
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झायुमो के जिला संगठन सचिव हरेन्द्र चौहान ने कहा कि विधायक ढुलू महतो को किसी कीमत पर कनकनी आउटसोर्सिंग पर चढ़ने नहीं देंगे। गुंडो के बल पर यहाँ भूमि पूजन करवाना चाहते थे परंतु उनको बोरिया बिस्तरा बांधकर यहाँ से जाना होगा।महागठबंधन के सबलोग यहाँ एकसाथ है और बीना महागठबंधन के लोगों व ग्रामीणों से बात किए यहाँ कंपनी का काम नहीं चलने देंगे।स्थानीय लोगों को नियोजन व पुनर्वास की उचित व्यवस्था किए बिना कंपनी काम नहीं कर सकती। ढुलू महतो गुंडो के बल पर कंपनी पर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते है जो कि महागठबंधन समर्थक ग्रामीण होने नहीं देंगे।
विधायक ढुल्लू की एक नहीं चलेगी:-राम रहीम
जलेश्वर समर्थक राम रहीम के नाम से मशहुर राजकुमार महतो व असलम मंसूरी ने कहा कि यहाँ विधायक की एक नहीं चलेगी। जबतक कंपनी महागठबंधन के लोगों से बात नहीं करती, तब तक कंपनी का काम नहीं चलने दिया जाएगा। यदी कंपनी ढुलू महतो से सांठ-गांठ कर गुंडो के बल पर ग्रामीणों को नजरअंदाज कर अपना काम शुरू करना चाहती है तो महागठबंधन के लोग ऐसे गुंडो को खदेड़ने का काम करेगी।
ग्रामीणों के हक को दबाकर गुंडो के बल पर कंपनी को चलने नहीं देंगे:-इम्तियाज़ अहमद
कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के हक के लिए महागठबंधन किसी भी आंदोलन को तैयार है। जबतक ग्रामीणों को कंपनी में नियोजन सुनिश्चित नहीं होता कंपनी का काम चलने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों के हक को दबाकर गुंडो के बल पर कंपनी को चलने नहीं दिया जाएगा।
प्रदर्शन करने वाले समर्थक
प्रदर्शन में झायुमो के जिला उपाध्यक्ष किरण महतो, झामुमो नेता सूरज चौहान, राजेश चौहान, सूरज मंडल,कॉंग्रेस के राहुल चौहान, विकास सिंह, रामेश्वर तुरी, डब्लू पासवान,कारू गुप्ता, संतुल नोनिया,बादल चौहान, मुकेश साव,अंकी सिंह, शिबलु खान, पप्पू खान जमसं के विशाल वर्णवाल, शिव कुमार चौहान,अरूण चौहान,आदि शामिल थे।
ढुल्लू समर्थक ने बैठक कर नियोजन दिलाने की रणनीति बनाई
इधर मदनाडीह में विधायक ढुलू महतो समर्थकों ने बैठक कर रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में रैयतों विस्थापितोंको मुआवजा व नियोजन दिलाने पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती कंपनी का काम चलने नहीं दिया जाएगा। बैठक में अनिल कुमार, उमेश चौहान, सुदामा चौहान, जसवीर सिंह, विजय श्रीवास्तव, सुधीर चौहान, राजू भुईया, विनोद चौहान आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View