एक सप्ताह में तीन के साथ मारपीट, नही थम रहा है रूपनारायणपुर में सड़क छाप गुंडागर्दी
सालानपुर। इन दिनों रूपनारायणपुर की सड़कें सड़क छाप गुंडों से आवाद है। ना पुलिस की भय और ना ही प्रसाशन की डर, 56 इंच सीना वाले बेलगाम नसेड़ी युवकों ने पूरा इलाक़ा को रणक्षेत्र बना दिया है। बीते एक सप्ताह तीन स्थान तीन लोगों के साथ मारपीट की घटना हुई हैं।
पहली वारदात:- 10 दिसंबर(मंगलवार) की रात्रि लगभग 9 बजे रूपनारायणपुर के देशबंधु पार्क स्ट्रीट संख्या-1 में घटी, जहाँ जोमैटो फ़ूड डिलीवरी बॉय सेख सद्दाम पर स्थानीय अराजक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया गया, उसके साथ जमकर मारपीट की गई, घटना के बाद सेख सद्दाम को पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया, घटना के बाद मामले की शिकायत रूपनारायणपुर पुलिस से गयी है।
दूसरी वारदात:- 15 दिसंबर(रविवार) की रात्रि लगभग 10 बजे रूपनारायणपुर के डाबर मोड़ में घटित हुई, जहाँ एक पान दुकान संचालक अनूप माज़ी जब अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे तभी कुछ युवकों ने उनपर अचानक हमला कर दिया। मारपीट में अनूप माज़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, भुक्तभोगी अनूप माज़ी के अनुसार पूरी घटना भाषा विवाद को लेकर हुआ था, शराब के नशे में धुत एक युवक द्वारा गाली गलौज का उन्होंने विरोध किया था, बाद में कुछ युवकों का दल लेकर उनपर हमला किया गया। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने घटना की तीव्र विरोध करते हुए रूपनारायणपुर पुलिस से शिकायत की थी।
तीसरी वारदात:- 16 दिसंबर सोमवार को आठवी की छात्र नवीन लाहा(14) के साथ घटित हुई। नवीन स्कूल छुट्टी होने के बाद रूपनारायणपुर से अपने घर लौट रहे थे, तभी रूपनारायणपुर रेलवे ब्रिज(प्रतापपुर)के निकट घात लगाए कुछ युवकों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया, मारपीट में घायल छात्र को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस बार मारपीट की घटना में स्थानीय लोगों ने एक हमलावर युवक को घर दबोचा एवं उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
निरंतर हो रही घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से फरियाद किया है कि इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जाए, क्षेत्र में साम होते ही विभिन्न अवैध शराब दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है, यही शराबी बाद में क्षेत्र की शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने लगे रहते है। कुल मिलाकर कहें तो इन दिनों क्षेत्र में सड़क छाप गुंडों का बोलबाला है।

Copyright protected