विधायक ढुल्लू के सभा के बहाने आउटसोर्सिंग पर बनी रणनीति, दूसरी ओर ग्रमीणों का विरोध
लोयाबाद। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए जन सेवा से बड़ा कुछ नहीं है।कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में सच्चे सेवक के रूप में कार्य किया है।उक्त बातें सोमवार को कनकनी में आयोजित भाजपा लोयाबाद मंडल की एक बैठक को संबोधित करते हुए बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कही।बताया जाता है कि कनकनी में नई आउटसोर्सिंग कंपनी आनेवाली है, चर्चा है कि उसी को लेकर भाजपा लोयाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक के बहाने आउटसोर्सिंग को लेकर रणनीति तय की गई
विधायक ढुलू महतो ने मीडिया के समक्ष इस पर कुछ नहीं कहा।बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना से मृत लोगों के परिवारों की मदद करने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है।सभी पीड़ित परिवारों की हमलोग मदद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि धनबाद में कितने नेता आए और चले गए परंतु किसी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।ढुलू महतो एक गरीब किसान के बेटे है जो हमेशा गरीबों के हक के लिए लड़े है। उन्होंने लोगों से कोरोना टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया। बैठक में दिनेश रवानी,महावीर पासी, नंद दुलाल सेनगुप्ता, सुनील राय, मदन चौहान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा धनबाद महामंत्री अनिल कुमार मिर्धा,राम सिंह, डब्लू आलम, टोनी गुप्ता, मनोज मुखिया, विनय चौहान, अरूण गुप्ता, धीरज रवानी, अशोक सिंह, गीता सिंह, इंदु देवी, राकेश पासवान, राजा सिंह आदि उपस्थित थे।
आउटसोर्सिंग कंपनी में विधायक की एक नहीं चलेगी:-हरेंद्र चौहान
वहींी विधायक ढुलू के बैठक के विरोध में कनकनी के ग्रामीणों की भी एक बैठक हुई ।बैठक में ग्रामीणों की अगुवाई हरेन्द्र चौहान कर रहे थे। बैठक में ग्रामीणों ने सीधे तौर पर कहा कि कनकनी के ग्रामीण एकजुट है, कनकनी में आने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी में विधायक की एक नहीं चलेगी, कंपनी में स्थानीय ग्रामीणों को नियोजन मिलेगा।बैठक को संबोधित करते हुए हरेन्द्र ने कहा कि कनकनी में विधायक की उपस्थिति में जो बैठक हुई उसमें कनकनी के ग्रामीण मौजूद नहीं थे, बाहर से लोगों को बुलाया गया था।विधायक यहाँ ग्रामीणों में लड़ाई लगाने आए है।कनकनी में आनेवाली नई आउटसोर्सिंग कंपनी में सिर्फ कनकनी के स्थानीय ग्रामीणों को नियोजन मिलेगा।विधायक ढुलू लोगों को बरगला कर आउटसोर्सिंग से रंगदारी वसूलना चाहते है, जो कि कनकनी के ग्रामीण कभी होने नहीं देंगे।
लूट खसोट में लगे है ढुल्लू महतो:-कन्हाई चौहान
बैठक में शामिल जेएमएम नेता कन्हाई चौहान ने कहा कि ढुलू महतो जब से विधायक बने है सिर्फ लूट खसोट में लगे है। वे मजदूरों के हक के पैसे पर कब्जा जमाना चाहते है। वे कोरोना काल में लोगों की मदद करने की बात कर रहे है जबकि उन्होंने बाघमारा में सैकड़ो मजदूरों की रोजी रोटी छीनने का काम किया है। बैठक में रंजीत चौहान, छोटू चौहान,किन्दर चौहान,नकुल रजवार, रमेश गुप्ता, शंकर चौहान, निर्मल चौहान, विनोद चौहान, सत्येन्द्र चौहान आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View