विजया सम्मेलन के अवसर पर अग्रहरी भवन के द्वितीय चरण शिलान्यास किया गया
रानीगंज अग्रहरी समाज की ओर से विजया सम्मेलन के अवसर पर अग्रहरी भवन के द्वितीय चरण शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष अशोक (लाला) अग्रहरी दें कहा कि हम लोगों का काफी दिनों से प्रयास था कि अन्य समाज की तरह अग्रहरी समाज का भी एक अपना भवन हो इसके लिए प्रयास किया गया और समाज के सक्रिय भूमिका रही आज हम लोगों के बैठने के लिए अपना स्थान हुआ ।
विशेष तौर पर इंद्रदेव प्रसाद अग्रहरी ने बताया कि दूसरे चरण के भवन के निर्माण में हम सब को आगे आना होगा रानीगंज मैं अग्रवाल समाज से लेकर अनेकों समाज का अपना भवन है लेकिन इन प्रयासों की वजह से इस भवन का विधिवत काम शुरू किया गया है। समाज के लोग आगे बढ़ चढ़कर आ रहे हैं ।
इस अवसर पर मसदन अग्रहरी ने बताया कि विजया सम्मेलन का उद्देश्य था हम लोगों को सम्मिलित होने का और इस पुनर्निर्माण योजना को सक्रिय बनाने का विजय गुप्ता ने कहा कि हम लोग योजनाबद्ध तरीके से इस भवन का निर्माण में जुट गए हैं ।आज से निर्माण का शुरू हो गया और आशा है कि धन की कमी नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर अग्रसेन महाराज का पूजा अर्चना की गई, संयोजन करता विमल कुमार अग्रहरी ने भवन निर्माण के लिए मनी योजना का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किए

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View