आचड़ा जोगेश्वर इंस्टीच्यूट हाई स्कूल में संचालन कमिटी का गठन, फाल्गुनी बनी अध्यक्ष
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आचड़ा पंचायत स्थित आचड़ा जोगेश्वर इंस्टीच्यूट बॉयज हाई स्कूल में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने निर्देश पर पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी की गठन की गई। स्कूल संचालक के लिए गठित कमिटी में सर्वसम्मति से सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी को स्कूल अध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया। शिक्षक इंचार्ज सभ्यसाची महता को सचिव तथा बिप्रो दास मिश्रा एवं उज्जल मंडल (PIE)पदभार दिया गया।
मौके पर उपस्थित पूर्व स्कूल संचालन कमिटी अध्यक्ष मनोतोष महता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी को दस्तावेज हस्तांतरण करते हुए उन्हें बधाई दी। मौके पर उपस्थित जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने सभी नव निर्वाचित कमिटी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए स्कूल उत्थान और शिक्षा पर जोर देने की बात कही।
उन्होंने कहा वर्तमान पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी को स्कूल संचालक कमिटी अध्यक्ष बनाने से आचड़ा जोगेश्वर इंस्टीच्यूट हाई स्कूल का चहोमुखी विकास होगी, चुकी डिप्लोपमेंट और आर्थिक का जिम्मा अध्यक्ष और सचिव के पास होता है। विधायक के निर्देश पर शिक्षा और स्कूल विकास को और भी बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है।
मौके पर उपस्थित नवनिर्वाचित स्कूल अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा स्कूल परिवेश और आधुनिक शिक्षा प्रणाली को बढ़ाने के दिशा में पहली प्राथमिकता और पहल होगी। सर्वप्रथम स्मार्ट क्लास बनाने की कवायद जल्द ही शुरू की जाएगी। मौके पर अर्देन्दू रॉय,गौरांगो तिवारी, बबलू घासी समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View