पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ राज्यव्यापी तृणमूल कॉंग्रेस का अन्दोलन
बेलगाम मंहगाई, नित्य पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ राज्यव्यापी तृणमूल कॉंग्रेस का अन्दोलन किया जा रहा है। रानीगंज के चेलोद हाटतला में शनिवार को एक जुलूस का आयोजन किया गया।
जुलूस का नेतृत्व आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी ने किया। पश्चिम बर्द्धमान जिला के जिला सभाधिपति सुभद्रा बाऊरी, पूर्व सभाधिपति विश्वनाथ बाऊरी ,तिराट ग्राम पंचायत के उप प्रधान मनोज यादव,रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनीया, सह सभापति देवराज मिश्रा, पूर्व सभापति सौरव हाड़ी, भोला हाड़ी, सीताराम राय समेत काफी संख्या में लोग जुलूस में शामिल थे जो केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध का नारा लगा रहे थे।
विधायक तापस बनर्जी ने कहा राज्य की मुख्यमंत्री हमेशा राज्य की खुशहाली के लिए तत्पर है लॉकडाउन से लेकर अभी तक राशन की व्यवस्था कर सभी राज्य वासियों के लिए सोचती है।
हाथों में तख्तियाँ लेकर चेलोद हाटतला से डामरा तक जुलूस निकाला गया।
Copyright protected