राज्य मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से दक्षिण बंगाल में भूमि के पट्टे वितरित एवं कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
सालानपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिण बंगाल के 14 जिलों में 7,033 भूमि के पट्टे वर्चुअल माध्यम से वितरित किए। उन्होंने पूर्वी बर्दवान और पश्चिमी बर्दवान जिलों में कई विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास भी किया।
इनमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का नव निर्मित भवन और जिलाधिकारी का नया कार्यालय उदघाटन किया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रति मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता और निष्ठा स्पष्ट दिखाई देती है।
इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान के बाराबनी विधानसभा के सालनपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री ने 52 भूमिहीन लाभार्थियों को भूमि के पट्टे वर्चुअल माध्यम से सौंपे।
रूपनारायणपुर स्थित नंदनिक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के वर्चुअल उदघाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। बाराबनी विधायक और आसनसोल नगर निगम के महापौर विधान उपाध्याय ने 52 लोगों को व्यक्तिगत रूप से पट्टे के दस्तावेज सौंपे। इस कार्यक्रम में सालानपुर ब्लॉक के बीडीओ देबांजन विश्वास, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत कई अन्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व बर्दवान जिला से इस कार्यक्रम के माध्यम से दक्षिण बंगाल के 14 जिलों में पट्टा वितरण, समेत अन्य जन लाभकारी योजनाओं का काम पूरा किया। पट्टा वितरण की यह पहल राज्य के आम लोगों के लिए भूमि स्वामित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र में प्रशासनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए नई इमारतों के उदघाटन से इस क्षेत्र की प्रशासनिक गतिविधियों में और तेजी आने की उम्मीद है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और इसका उद्देश्य ऐसी पहल के माध्यम से आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार करना है। दोनों जिलों के निवासियों ने इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						