नर-नारायण की सेवा में एस.एस.एस.ए.एन. के सदस्यों ने लिया हिस्सा
सोसाइटी फॉर सिम्पल स्टेप फ्रॉम आसनसोल फॉर द नेशन ने किया वस्त्र वितरण
आसनसोल :- रेलवे स्टेशन, आसनसोल 13 न0 रोड स्थित ऑल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय में आरपीएफ एवम् बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा जारी नर नारायण सेवा के बीच एस.एस.एस.ए.एन. (सोसाइटी फॉर सिम्पल स्टेप फ्रॉम आसनसोल फॉर द नेशन ) नामक गैर सरकारी संस्था के सदस्यों ने करीब 350 जरूरतमंदों के बीच नए वस्त्र बांटे.
गौरतलब है कि पिछले करीब डेढ़ वर्षो से आरपीएफ एवम् बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सौजन्य से नर-नारायण सेवा के तहत प्रतिदिन करीब 200 जरूरतमंदों को दोपहर में निःशुल्क भरपेट भोजन कराया जाता है.
इस नेक काम में कई संस्थाएं भी जुट रही है
संस्था के अध्यक्ष सज्जन जालुका एवम् संरक्षक सज्जन अग्रवाल के अनुसार दिन प्रतिदिन कई सामाजिक संगठन इस सेवा से जुड़ रहे हैं तथा इसी क्रम में आज एस.एस.एस.ए.एन. नामक सामाजिक संस्था ने महालया के इस विशेष अवसर पर यहाँ आकर जरूरतमंदों के बीच कपड़े बांटे.
आसनसोल रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर ए.एन.झा स्वयं परोसते हैं भोजन
आरपीएफ एसोसिएशन अध्यक्ष बी.के. सिंह ने बताया कि मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर ए.एन.झा के निर्देशानुसार आरपीएफ बल के सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं तथा समय-समय पर श्री झा यहाँ आकर जरूरतमंदों के बीच में भोजन भी परोसते हैं. आज एस.एस.एस.ए.एन. संगठन के सदस्यों ने भी खाना परोसा.
इस अवसर पर सभी को खीर-पूड़ी, सब्जी,मिठाई परोसा गया. यह संस्था सभी तरह के सामाजिक उत्थान जैसे कार्यक्रमों में अक्सर अग्रणी भूमिका निभाती रही है. इस दौरान एस.एस.एस.ए.एन. के तरफ से सचिव सौविक साधू, सोमन दे, शौर्यदीप सरकार, निरंजन मांझी, स्नेहा चक्रवर्ती, बी. विश्वास, मधुरिमा बनर्जी, देवंजन मित्रा इत्यादि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View