रानीगंज गौशाला का स्मारिका का विमोचन समारोह
रानीगंज। पिंजरापोल सोसायटी रानीगंज शाखा एवं गौशाला की ओर से स्मारिका विमोचन समारोह का आयोजन गौशाला परिसर में की गई। इस अवसर पर स्मारिका के संपादक मंडली को सम्मानित की गई। अध्यक्ष ललित खेतान ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि गौशाला में गोवंशओं का देशी करण का जो प्रयास पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है उसके सकारात्मक परिणाम अब आने लगे हैं। गौशाला के नएगोवंश अब शुद्ध देशी हो रहे हैं। बढ़ते हुए गोवंश की संख्या को देखते हुए गत कई वर्षों से हम रानीगंज गौशाला की दूसरी इकाई के लिए प्रयासरत हैं आशा है यह कार्य भी पूरी होगी।
कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कॉलोटिया ने कहा कि गौमाता समस्त विश्व की जननी है। यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम सभी कोअवसर मिला है। गौ माता की सेवा का अवसर से गौ सेवा गौ संरक्षण एवं गौ विकास का कार्य इस अंचल के असंख्यभक्तों के तन मन धन का सहयोग मिल रहा है।
सचिव विमल लोहिया ने कहा कि पिछले वर्ष कोरना महामारी के कारण गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन छोटे रूप से किया गया एवं इस वर्ष भी या आयोजन सूक्ष्म रूप से करने का निर्णय लिया गया है। विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी गौशाला का परिचालना चलता रहा है । आगामी 12 नवंबर को ईश्वर उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। जो पूरी तरह से कोरोना नियम के तहत होगी। कोषाध्यक्ष सरवन कानोरिया ने प्रतिवेदन पेश किया। स्मारिका संपादकअनिल जालूका विकास सतनालिका को सम्मानित की गई। वरिष्ठ सदस्य किशन दारुका ने धन्यवाद ज्ञापन किए।

Copyright protected