सोनपुर बाजारी प्रबंधन और एचएमएस नेताओं ने खदान में सुरक्षा इंतजामो का लिया जायजा
पांडेश्वर। सोनपुर बाजारी परियोजना में सुरक्षा इंतजामो को लेकर मजदूर संगठन एचएमएस द्वारा होहल्ला मचाने और अधिकारियों को पत्र लिखने के बाद शनिवार को एचएमएस के सोनपुर बाज़ारी परियोजना के सचिव कौशिक घोष के साथ प्रबंधक पीके चटर्जी ,सुरक्षा अधिकारी खनन प्रदीप विश्वास और एचएमएस के काजल मंडल, सव्यसाची मंडल,और पीयूष मंडल के साथ सुरक्षा इंतजामो को लेकर परियोजना का निरीक्षण किया।
एचएमएस नेता कौशिक घोष ने कहा कि सुरक्षा एक नियमित प्रक्रिया है और इसमें लापरवाही बरतने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है एचएमएस ने ऊपर महाप्रबंधक से कई बार सेफ्टी को लेकर पत्र दिया और बैठक कराने की बात कही।
नया लोडिंग पॉइन्ट जाने वाली सड़क पर प्रबंधन को ध्यान देना होगा , 535 रैंप जो काफी दिनों से खराब है निरीक्षण के दौरान खामियाँ आने के बाद प्रबंधन द्वारा मरम्मत शुरू कर दिया है। खदानों में सुरक्षा इंतजामो को लेकर अनेक मुद्दा है जिसे प्रबंधन ने बैठकर सुलझाने का भरोसा एचएमएस नेताओं को दिया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View