भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष बनी पांडेश्वर की सोनाली गिरि
पांडेश्वर। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष के पद पर सोनाली गिरि को मनोनीत करने पर भाजपा कर्मियों में खुशी देखी जा रही है ,सोनाली गिरि को जैसे ही पश्चिम बर्द्धमान महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करने का पत्र जारी हुआ उनके समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बधाई देने मशगूल दिखे ।
खुट्टाडीह सुकबाज़ार ,पांडेश्वर ,समेत सभी जगहों के भाजपा कर्मियों ने खुशी का इजहार किया ,भाजपा कर्मी श्रीकांत साव ,अमित पांडेय,विजय यादव,अजय महतो ,समेत अन्य कर्मियों ने सोनाली गिरि को महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कहा कि हमारी दीदी को वर्षों की तपस्या का फल मिला है ,धमकी की परवाह किये बिना भाजपा का झंडा लेकर संगठन के लिये कार्य करने के लिये भाजपा ने जो विश्वास जताया है उस विश्वास को संगठन को मजबूत करके पूरा किया जायेगा।
सोनाली गिरी ने महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद मिलने पर कहा कि पार्टी ने एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी दी है उस जिम्मेवारी को सभी के सहयोग से पूरा करने के साथ घर घर में भगँवा को लहराने के लिये अब कड़ी मेहनत करनी होगी और केंद्र सरकार की उपलब्धि को बताना होगा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View