कहीं खुशी कहीं गम, शहर की सिटी बस आज से करकेन्द और लोयाबाद के रास्ते गुजरना शुरू
लोयाबाद शहर के सिटी बसे और भारी वाहन का शहर पर प्रवेश बन्द होने से शुक्रवार को करकेन्द लोयाबाद के रास्ते गुजरना शुरू हो गया। सड़क के बड़े-बड़े गढ्ढे के वजह से पैसेंजर को खूब हिचकोले खाने पड़ेंगे। लोयाबाद के करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में इन बसों को दर्जन भर से अधिक गढ्ढे से गुर्जरना पड़ेगा। सबसे अधिक तकलीफ सेन्द्रा रेलवे ब्रिज के पास होगी। यहाँ पुल के नीचे की सड़क गायब हो गई है। हाल ही में रिपेरिंग भी हुई,लेकिन जल्द ही टूट कर गढ्ढे में फिर से तब्दील हो गया।
कहीं खुशी कहीं गम
सड़क मार्ग बदलने से एक तरफ आसपास के लोगों में खुशी है तो कहीं मायूसी है।कुछ लोगों का मानना है कि अब बोकारो और रांची एवं गिरिडीह आसनसोल, कुमारडुबी,निरसा, गोबिंदपुर आने-जाने के लिए डायरेक्ट सुविधाएं बन चुकी है। कुछ लोगों का इस सड़क की वजह बताकर मायूस हो रहे है।इन का कहना है कि जाम और सड़क हादसे अब ज्यादा होंगे।
लोयाबाद थानेदार ने दी चेतावनी
सभी प्रकार के भारी माल वाहक और बस का परिचालन आज से लोयाबाद होके शुरू हुआ है।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय धनबाद ऑफिस से सड़क मार्ग का गाइड लाइन थाने में आया है।सड़क जाम न हो कोई दुकानदार सड़क अतिक्रमण न करे, दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। थानेदार ने माइक से चेतावनी दी है सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View