आसनसोल रेल मंडल में 8 जनवरी सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी कुछ ट्रेनें और कुछ ट्रेनों का किया गया पुनर्निर्धारित
आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा सेक्शन में तुलसीटांड और लाहाबन स्टेशनों के बीच पुल रखरखाव कार्य और मधुपुर-जसीडीह सेक्शन में एक (01) सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के कारण, दिनांक 08.01.2023 को झाझा-जसीडीह सेक्शन में अप और डाउन दोनों लाइनों पर 10 घंटे (07:00 बजे से 17:00 बजे तक) के लिए पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की योजना बनाई गई है। फलस्वरूप ट्रेनों के संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ की गई हैं:-
दिनांक 08.01.2023 को पैसेंजर ट्रेनों का निरस्तीकरण:
03769/03770 जसीडीह-झाझा मेमू पैसेंजर
03581/03582 जसीडीह-बांका पैसेंजर
03538/03539 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर
03678 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू स्पेशल
03675/03676 आसनसोल-झाझा मेमू पैसेंजर
आसनसोल-धनबाद दीनदयाल उपाध्याय से होते हुए ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन:
12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (08.01.2023 को शुरू हाने वाली यात्रा)
12326 नंगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस, 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस और 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (सभी यात्राएं 07.01.2023 से शुरू होंगी)
13006 अमृतसर-हावड़ा मेल (यात्रा 06.01.2023 को शुरू)
लघु समापन/लघु शुरूआत(शॉर्ट टर्मिनेशन/ शॉर्ट ओरिजिनेशन) :
• 03573/03572 मौकामा-जसीडीह मेमू पैसेंजर और 13207/13208 पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस (08.01.2023 को शुरू होने वाली सभी यात्राएं) की यात्रा झाझा स्टेशन पर समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में यह झाझा स्टेशन से खुलेगी।
• 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस (07.01.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) की यात्रा आसनसोल में समाप्त हो जाएगी और दिनांक 08.01.2023 को आसनसोल से 18184 के रूप में टाटानगर के लिए प्रस्थान करेगी ।
• 03681 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर (08.01.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) मधुपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी.
ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:
• 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस को 6 घंटे (यात्रा 07.01.2023 से शुरू) और 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस को 2½ घंटे (यात्रा 08.01.2023 से शुरू) के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।
•18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस (08.01.2023 से शुरू होने वाली यात्रा) को 4 घंटे के लिए पुनर्निर्धारण (रिशेड्यूल) किया जाएगा।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View